इटली में मारा गया बर्लिन ट्रक हमला करने वाला आतंकी, घटना में 12 की हुई थी मौत

0
क्रिसमस
फोटो: साभार

इटली के गृहमंत्री मारको मिन्नीती ने कहा है कि बर्लिन में क्रिसमस बाजार पर घातक ट्रक हमला करने वाले संदिग्ध ट्यूनीशियाई व्यक्ति को शुक्रवार (23 दिसंबर) को मिलान में पुलिस ने मार गिराया। मंत्री ने रोम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनीस अमरी को मार गिराया गया है। इससे पहले जब पुलिस ने उसकी कार को देर रात तीन बजे (अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार दो बजे) नियमित पहचान जांच के लिए रोका तो उसने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं थीं। मंत्री ने कहा कि पहचान से पुष्टि हुई है कि मारा गया व्यक्ति अमरी था। उन्होंने कहा कि अमरी ने हथियार निकाला और गोलियां चलाना शुरू कर दीं। मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी के कंधे में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है तथा उसका ऑपरेशन होना है। वह खतरे में नहीं है। इटली के पास अमरी के उंगुलियों के निशान थे क्योंकि वह सिसली में 2011 से 2015 के बीच जेल में रहा था।

इसे भी पढ़िए :  सलाहुद्दीन को आतंकी घोषित करने से परेशान पाक ने कहा- हम देते रहेंगे कश्मीरियों का साथ

करीब 24 वर्षीय अमरी सोमवार को हमले को अंजाम देने के बाद से फरार था जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। वह अपने मूल देश ट्यूनीशिया से 2011 में अरब में बदलाव की बयार के दौरान इटली आया था। देश में आने के फौरन बाद उसे जेल की सजा दी गई थी क्योंकि उसने एक शरणार्थी केंद्र पर गोली चलाई थी। उसे 2015 में छोड़ा गया था और वह जर्मनी चला गया था। इटली में मीडिया रपटों में कहा गया है कि आतंकवाद निरोधक पुलिस की नजर में था क्योंकि उसके जेल में रहने के दौरान उसपर इस्लामी कट्टपंथी होने का शक था लेकिन उस पर निगरानी रखने के लिए उसे उच्च प्राथमिकता का विषय नहीं माना गया।

इसे भी पढ़िए :  225 सिखों को कालीसूची से हटाया गया, 73 नाम सूची में अभी भी शामिल