लीबियाई प्लेन हाईजैक: अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, सभी यात्री रिहा

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। माल्टा पीएम जोसेफ मस्कट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लीबिया के एक यात्रि विमान को हाईजैक कर माल्टा में उतारने वाले अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया है। माल्टा सरकार से बातचीत के बाद हाईजैक विमान से लगभग सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। जबकि अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

माल्टा एयरपोर्ट पर विमान उतारने के बाद अपहरणकर्ताओं ने माल्टा सरकार के साथ बातचीत की। घंटे भर बाद अपहरणकर्ताओं ने यात्रियों को रिहा करने पर राजी हुए। इससे पहले माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने लीबिया के प्रधानमंत्री फैज अल सिराज से बात की और मामले की पूरी जानकारी दी।

आपको बता दें कि शुक्रवार(23 दिसंबर) को माल्टा पीएम ने ट्वीट कर बताया कि लीबिया के एक यात्रि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। प्लेन को हाईजैक कर माल्टा में उतारा गया है। माल्टा में प्लेन के उतरने के बाद प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया कि लीबिया की फ्लाइट में हाईजैकर्स की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड के होटल में हुआ धमाका, 1 की मौत और 10 घायल

विमान संख्‍या ए 320 लीबिया के साभा शहर से त्रिपोली जा रहा था। यह विमान अफ्रीकिया एयरवेज का है। इस विमान में 118 यात्री सवार थे। अभी हाईजैक करने वालों की मांगों का पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद ने म्यांमार में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की