नई दिल्ली। माल्टा पीएम जोसेफ मस्कट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लीबिया के एक यात्रि विमान को हाईजैक कर माल्टा में उतारने वाले अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया है। माल्टा सरकार से बातचीत के बाद हाईजैक विमान से लगभग सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। जबकि अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
Hijackers surrendered, searched and taken in custody.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
माल्टा एयरपोर्ट पर विमान उतारने के बाद अपहरणकर्ताओं ने माल्टा सरकार के साथ बातचीत की। घंटे भर बाद अपहरणकर्ताओं ने यात्रियों को रिहा करने पर राजी हुए। इससे पहले माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने लीबिया के प्रधानमंत्री फैज अल सिराज से बात की और मामले की पूरी जानकारी दी।
Hijackers surrendered, searched and taken in custody.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
आपको बता दें कि शुक्रवार(23 दिसंबर) को माल्टा पीएम ने ट्वीट कर बताया कि लीबिया के एक यात्रि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। प्लेन को हाईजैक कर माल्टा में उतारा गया है। माल्टा में प्लेन के उतरने के बाद प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया कि लीबिया की फ्लाइट में हाईजैकर्स की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है।
विमान संख्या ए 320 लीबिया के साभा शहर से त्रिपोली जा रहा था। यह विमान अफ्रीकिया एयरवेज का है। इस विमान में 118 यात्री सवार थे। अभी हाईजैक करने वालों की मांगों का पता नहीं चल पाया है।