लंदन हमला: 7 लोग गिरफ़्तार, पढ़िए किस देश के हैं आरोपी

0
लंदन
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन में संसद के सामने हमले के बाद ब्रिटेन के सुरक्षा बलों ने बर्मिंघम शहर में छः जगहों पर छापेमारी की। 22 मार्च दिन बुधवार को लंदन में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 10 मिनट पर एक हमलावर ने संसद के पास टेम्स नदी पर बने पुल वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर तेज़ी से कार दौड़ा दी। इसमें दो लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। छापेमारी के दौरान सात लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। ब्रिटिश पीएम ने गुरुवार को सदन में इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र को नुकसान पहचान चाहते थे। आज स्थिति सामान्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का मिशन 2018: इन राज्यों में चुनाव जीतने के लिए PM उठा सकते हैं ये बड़े कदम

पुलिस के मुताबिक इस मामले में सात लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। कार्यवाहक उप कमिश्नर और आतंकवाद निरोधी दस्ता प्रमुख मार्क रॉले ने कहा कि पीड़ित अलग-अलग देशों से हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में सात लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस का कहना है कि वो हमलावर के बारे में जानते हैं, और वे अभी उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि संसद के बाहर हुए इस हमले का संबंध इस्लामी कट्टरता से हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में आतंकवाद पर पाक की निंदा वाली याचिका पर रिकार्डतोड़ हस्ताक्षर, सरकार चर्चा को मजबूर

अभी तक केवल मारे गए पुलिसकर्मी का नाम ज़ाहिर किया गया है। 48 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल कीथ पामर 15 साल से पुलिस सेवा में थे। घायलों में तीन और पुलिसकर्मी शामिल हैं जो एक समारोह से लौट रहे थे।इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति में शादी की तो फैमिली ने मार डाला

अगली स्लाइड में देखे क्या कहा ब्रिटिश पीएम ने

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse