राहुल ने कसा मोदी पर तंज, कहा: लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं ख़ाते बस्तियां जलाने में

0
राहुल गांधी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: नोटबंदी के कारण देश में हो रही परेशानी को भुनाने में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुकना नहीं चाह रहे हैं। यही कारण है कि चुनाव विधानसभा के होने हैं जहां स्थानीय स्तर के मुद्दे और विकास के मुद्दे पर रैलियां होनी चाहिए वहां आजकल हर जगह नोटबंदी ही मुख्य मुद्दा बन कर रह गया है। नोटबंदी पर अपने ताजा हमले में राहुल गांधी ने आज गालिब के बाद मशहूर शायर बशीर बद्र को याद किया और मोदी पर जमकर तंज कसा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस राहुल ने बशीर को याद करते हुए कहा कि ‘लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं ख़ाते बस्तियां जलाने में..’

इसे भी पढ़िए :  सपा और भाजपा चुनाव से पहले सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की तैयारी में: कांग्रेस

इससे पहले राहुल ने कहा था कि कहा कि नोटबंदी से गरीब लोगों पर जबरदस्त चोट पड़ी है। इस नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं, उन्हें लोकसभा में याद करना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल पीएम से पूछे उसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

इसे भी पढ़िए :  पेलेट गन से अंधी हुई बच्ची, एम्स में चल रहा है इलाज

आगे देखिए राहुल गांधी की रैली

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse