खेल सीनियर के बाद जूनियर क्रिकेट टीम का जलवा, भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप By Cobrapost .com - December 23, 2016 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नमेंट जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 34 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 239 रनों पर ही सिमट गई। इसे भी पढ़िए : धोनी बोले, 'मैं पुरानी शराब की तरह, वक्त के साथ बेहतर होता जा रहा हूं'