रक्षा क्षेत्र होगा और मजबूत, सरकार ने दिए 7 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

0
रक्षा खरीद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक और बेहतरीन कदम उठाया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद ने आज सात हजार करोड़ से भी ज्यादा के चार अहम रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी दे दी है। रक्षा खरीद की इस बैठक में वायुसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख और सह नौसेना प्रमुख भी शामिल हुए।  बैठक में सेना के लिए खरीदे जाने वाले साजोसामान का जायजा भी लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम की मौजूदगी में लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने मांगा नोटबंदी के मुद्दे पर जवाब

इस सामान में 1265 करोड़ की लागत से 1500 एनबीसी प्रोटेक्शन सिस्टम शामिल हैं। यह सिस्टम इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स की एटमी, रासायनिक और जैविक हथियारों से सुरक्षा करेंगे। पहले यह काम मैन्युअली होता था। इसके अलावा सेना और वायुसेना के लिए 419 करोड़ की लागत से 55 हल्के लो लेवल राडार की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। यह रडार डीआरडीओ ने बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  भीड़ द्वारा हत्याओं से गुस्से में मुस्लिम, काली पट्टी बांधकर अदा की ईद की नमाज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse