हर बार अंबानी और अडानी को लेकर बीजेपी पर पलटवार होते रहे है। कांग्रेस सरकार तो मानो मोदी जी का पीछा ही नहीं छोड़ती। लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों पर पलटवार किया है जिस पर उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अंबानी और अडानी जैसे कॉर्पोरेट घरानों की सरकार है।
इसके लिए बीजेपी ने बाकायदा आंकड़े जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है। जब बीजेपी से कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने और गुजरात का सीएम रहते वक्त नरेंद्र मोदी को सहारा और बिड़ला से पैसे मिलने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो बीजेपी ने कहा कि वास्तव में उसने यूपीए सरकार के वक्त बड़े बिजनस घरानों को जो लोन दिया गया था, उसे हासिल करने की कवायद शुरू की। बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान, अडानी को 72 हजार करोड़ का और अंबानी ग्रुप को 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया गया था। इन दोनों सहित कई और कॉर्पोरेट घरानों से लोन रिकवरी की प्रक्रिया तभी शुरू हुई जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली।’