साल 2017 में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। उनमें गोवा भी शामिल है। भले ही गोवा सबसे छोटा राज्य हो, लेकिन सभी पार्टियों की नज़र गोवा की सत्ता पर टिकी है। चाहे आप पार्टी हो या बीजेपी, सभी दल जोर शोर से गोवा की गद्दी पर कब्जा जमाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच दिल्ली कीतर्ज पर गोवा में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पोस्टर वार शुरू किया। लेकिन आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर मौजूद बीजेपी कैंडिडेट की तस्वीर रातों-रात गायब होने लगी है। हालांकि इसके पीछे कौन है। ये बताने की जरूरत नहीं। जनता सब जानती है।
खबर दिलचस्प है, तो चलिए पहले आपको बता दें कि कैसे गोवा में पोस्टरों पर सियासत गरमा रही है। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए एल्विस गोम्स उम्मीदवार के नाम का जैसे ही ऐलान किया अगले ही दिन जगह-जगह एल्विस गोम्स के बैनर पोस्टर लगा दिए गए।
इस पोस्टर में एक तस्वीर गोम्स की तो दूसरी ओर गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की लगाई गई है। जिसमें एल्विस गोम्स को ईमानदार के तौर पर इंगित किया गया। वहीं पारसेकर की तस्वीर के साथ तीन प्रश्नचिन्ह दिखाए गए हैं। पोस्टर में ऊपर लिखा गया है ‘गोवा को कौन बचा सकता है।’ इस तरह के पोस्टर लगाने के पीछे पार्टी का कहना है कि इससे जनता खुद तय कर लेगी कि मुख्यमंत्री के रूप में बेहतर विकल्प क्या हो सकता है।
हालांकि बीजेपी ने अभी मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नेता के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर सर्वे तक शुरू कर दिया है। जिसमें लोगों से यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि पारसेकर को गोवा की जनता ईमानदार मानती है?
हैरत वाली बात ये है कि अभी पोस्टर लगे चंद घटे ही गुजरे थे कि इन पोस्टरों की साथ छेड़छाड़ भी शुरू हो गई। इन पोस्टरों पर बीजेपी कैंडिडेट की तस्वीरे का जो हश्र किया गया। वो वाकई हैरतंगेज है।
अगले स्लाइड में देखें तस्वीरें और पढ़ें पूरी खबर – आप पार्टी के पोस्टरों पर बीजेपी कैंडिडेट का हुआ ये हश्र और इसपर कैसे ‘आप’ नेताओं ने ली चुटकी