गोवा में आम आदमी पार्टी के पोस्टर से चोरी हुई बीजेपी केंडिडेट की तस्वीर! ‘आप’ नेताओं ने ऐसे ली चुटकी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दरअसल आप पार्टी के पोस्टरों पर सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर एल्विस गोम्स का नाम लेना शायद किसी को रास नहीं आया। परेशान तब और बढ़ गई जब एल्विस गोम्स को ईमानदार और बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री पारसेकर के सामने प्रशन चिन्ह लगाकर पेश किया गया। इसके बाद इन पोस्टरों का क्या हश्र हुआ। वो आप नीचे दी गई तस्वीर में खुद ही देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नए मुख्यमंत्री की जाति जानने को उत्सुक लोग, गूगल के टॉप ट्रेंड बने योगी

 

तो देखा आपने आप पार्टी के पोस्टरों से कैसे रातों-रात गायब हो गई मुख्यमंत्री पारसेकर की तस्वीर। अब इस कहानी का एक और दिलचस्प पहलू पढ़िए। दरअसल ये पूरा प्रकरण जब ‘आप’ नेताओं  के संज्ञान में आया..तो बजाए इसपर गुस्सा होने के ‘आप’ नेता आशीष तलवार ने बीजेपी पर चुटकियां लेते हुए निशाना साधा। और ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा कि लगता है बीजेपी को खुद अपना सीएम प्रतिनिधी पसंद नहीं आ रहा। देखा कैसे उन्होंने अपने कैडिंडेट की तस्वीर को आप पार्टी के होर्डिंग्स से हटवा दिया। 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को शिवपाल का झटका: कौमी एकता दल का सपा में विलय, साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी