दरअसल आप पार्टी के पोस्टरों पर सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर एल्विस गोम्स का नाम लेना शायद किसी को रास नहीं आया। परेशान तब और बढ़ गई जब एल्विस गोम्स को ईमानदार और बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्री पारसेकर के सामने प्रशन चिन्ह लगाकर पेश किया गया। इसके बाद इन पोस्टरों का क्या हश्र हुआ। वो आप नीचे दी गई तस्वीर में खुद ही देख सकते हैं।
तो देखा आपने आप पार्टी के पोस्टरों से कैसे रातों-रात गायब हो गई मुख्यमंत्री पारसेकर की तस्वीर। अब इस कहानी का एक और दिलचस्प पहलू पढ़िए। दरअसल ये पूरा प्रकरण जब ‘आप’ नेताओं के संज्ञान में आया..तो बजाए इसपर गुस्सा होने के ‘आप’ नेता आशीष तलवार ने बीजेपी पर चुटकियां लेते हुए निशाना साधा। और ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा कि लगता है बीजेपी को खुद अपना सीएम प्रतिनिधी पसंद नहीं आ रहा। देखा कैसे उन्होंने अपने कैडिंडेट की तस्वीर को आप पार्टी के होर्डिंग्स से हटवा दिया।
Seems like even BJP doesnt like Parsekar! See how they have removed him from AAP hoardings. pic.twitter.com/3v1hed2e5Y
— Ashish Talwar Office (@DelhiTalwar) December 23, 2016