दिल्ली MCD चुनाव में BJP मांग रही है BSP के लिए वोट, देखिए कैसे

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली MCD चुनाव में इस बार कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। इस बार पार्टियां अपने प्रचार के लिए वोट जुटाने में लगी तो है पर अंदाज़ कुछ नया ही है। दिल्ली के नगर निगम चुनाव में इस बार हालात ऐसे बने हैं कि बीजेपी को इस बार बसपा के लिए भी वोट मांगना पड़ रहा है। दिल्ली के लाडो सराय वार्ड में सुबह सुबह जब लोगों के घर में अखबार आया तो उसमें बीजेपी की ओर से डाली गई एक पर्ची में बड़ी अजीब अपील की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर एक और वार, 'अच्छे दिन' पर उठाए सवाल

 

इस पर्ची में लिखा था कि इस इलाके से बीजेपी को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर ईवीएम में बटन दबाएं। इस पर्ची में मतदाताओं को विस्तार से समझाया गया था कि कैसे इलाके की बीएसपी कैंडिडेट लता सोनी ने अपने पूरे परिवार के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया था, लेकिन तब तक वो बीएसपी के टिकट पर नामांकन कर चुकी थी, और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक बार नामाकंन दाखिल कर लेने के बाद चुनाव चिन्ह बदला नहीं जा सकता है। बीजेपी के ओर से बांटी गयी इस पर्ची में पार्टी ने लोगों से हाथी छाप निशान पर ईवीएम का बटन  दबाकर लोगों से बीजेपी कैंडिडेट को जिताने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़िए :  1 नवंबर को पंजाब में PM मोदी की धमाकेदार रैली, निशाने पर होंगे कैप्टन, केजरीवाल और सिद्धू !

 

अगली स्लाइड में पढ़ें- पर्ची में बीजेपी ने जनता से क्या अपील की?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse