नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए हैं। महेश रात से ही अनशन पर बैठे हैं। महेश गिरी ने कहा है कि जब तक केजरीवाल उनसे बहस करने के लिए नहीं आते, वो धरने पर बैठे रहेंगे। धरने में उनका साथ देने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी भी पहुंचे। स्वामी ने केजरीवाल सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल के मंत्री चोर हैं।