हरारे। जिम्बाब्वे में टीम इंडिया जहां ठहरी है उसी होटल में एक स्थानीय महिला से रेप की खबर आने के बाद हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले पर बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है। हालांकि इस मामले में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी भारतीय क्रिकेट टीम प्रायोजकों से जुड़ा एक अधिकारी है। बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर ने इस रिपोर्ट से इंकार करते हुए कहा है कि इस आरोप में किसी तरह की सच्चाई नहीं है।