जनसत्ता की खबर का मुताबिक, इस पर्ची में आगे लिखा है, ‘प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लाडो सराय (वार्ड नंबर 67) से बीजेपी ने मिस पिंकी को अपना कैंडिडेट घोषित किया था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनका नामांकन कैंसिल हो गया, अब बीजेपी ने इस क्षेत्र से बीएसपी कैंडिडेट लता सोनी (पूर्व एसबीआई अधिकारी) को सपोर्ट किया है। मिसेज लता सोनी उनके पूरे परिवार ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है लेकिन जैसा कि चुनाव आयोग का नियम कहता है कि अब उनका चुनाव चिन्ह बदला नहीं जा सकता है इसलिए आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप इस इलाके से बीजेपी को जिताने के लिए हाथी के निशान पर बटन दबाएं।’ लता सोनी ने इस खबर की पुष्टि की है, उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ने वाली बीएसपी की कैंडिडेट हूं। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इससे मतदताओं में कोई भ्रम की स्थिति पैदा होगी।
बीजेपी के लिए ऐसे हालात सिर्फ लाडो सराय में ही नहीं बल्कि अबुल फज़ल एनक्लेव, विनोद नगर, बारापूला और किशनगंज में भी पैदा हो गये हैं। दरअसल इस बार चुनाव आयोग ने बीजेपी के 6 कैंडिडेट का पर्चा तकनीकी खामियों की वजह से रद्द कर दिया था। बीजेपी अब इन सीटों पर दूसरे दलों के उम्मीदवार या फिर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन कर रही है।































































