Use your ← → (arrow) keys to browse
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। ऐसे में कांग्रेस ने पंजाब में एक ऐसे शख्स को पार्टी का टीकट दिया है जिस्की पार्टी को चुनाव आयोग ने डीलिस्ट कर दिया है।
इस शख्स का नाम सतनाम सिंह कैंथ है आर इसे पार्टी ने बंगा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। सतनाम की जिस पार्टी को डीलिस्ट किया गया उसका नाम ‘डेमोक्रेटिक बहुजन समाज मोर्चा’ है। 56 साल के सतनाम दसवीं बार कोई चुनाव लड़ेंगे। वह 1990 में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से भी चुनाव लड़ चुके हैं। वह पूर्व विधायक होने के साथ-साथ सांसद और पंजाब एसेंबली में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने त्रिलोचन सिंह सुंध के बदले उन्हें टिकट दिया है। त्रिलोचन सिंह इस वक्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से बंगा सीट के विधायक हैं।
क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश
Use your ← → (arrow) keys to browse