सावधान ! नए साल के मौके पर आतंकी रच रहे हैं खौफ की साजिश, निशाने पर राजधानी दिल्ली

0
आतंकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक तरफ नए साल का आगाज़ होने जा रहा है, तो दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। जैश और लश्कर दिल्ली में खौफ की साजिश का ताना-बाना बुन रहे हैं। सीमापार आतंकी दिल्ली को दहलाने की फिराक में हैं और इसके लिए उन्होंने खौफ की साजिश तैयार की है। आतंकियों के टारगेट पर दिल्ली के बड़े बाजार, मेट्रो स्टेशन, भीड़-भाड़ वाली जगहें और सार्वजनिक स्थल हैं। इनके अलावा होटल, पब, डिस्क और मॉल भी आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं। इन सेलिब्रेटिंग प्लेसिस पर आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर दिए गए हैं। दिल्लीें के बाजारों में पुलिसवाले सादी वर्दी में तैनात हैं। ताकि हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों का अगला मिशन 'टारगेट दिल्ली', खुफिया विभाग का अलर्ट, सुरक्षा विभाग चौकस

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली में न्यू इयर और 26 जनवरी के भव्य समारोह की सुरक्षा कमान संभालने के लिए पैरामिलिटरी फोर्स की अतिरिक्त कंपनियां दिल्ली पहुंचने लगी हैं। सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक, अब तक अलग-अलग सुरक्षा बलों की करीब 35 कंपनियां आ चुकी हैं। इस हफ्ते तक बाकी सुरक्षा बल दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा में तैनाती के लिए पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: दिल्ली में हर दिन चार महिलाओं के साथ बलात्कार,दिल्ली पुलिस ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इंटेलिजेंस इनुपट मिल रहे हैं, कि जैश और लश्कर की तरफ से दिल्ली में बड़ी तबाही की साजिश रची जा रही है। लिहाजा दिल्ली पुलिस नए साल के लिए किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत सभी जिलों की अलग-अलग यूनिटों, लोकल थानों को चौकसी के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। पीसीआर, क्यूआरटी और बीट लेवल पर मूवमेंट तेज करके संदिग्धों की निगरानी के लिए कहा गया है। सीसीटीवी से निगाह रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बन सकती हैं देश की अगली राष्ट्रपति ? जानिए उनके बारे में 10 बड़ी बातें

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें और जाने कहां-कहां है खतरा ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse