अब स्विट्जरलैंड के ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला, 6 घायल

0

दिल्ली

स्विट्जरलैंड में आज एक ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला किया गया। इससे पहले ज्वलनशील तरल पदार्थ का इस्तेमाल करके ट्रेन में आग भी लगा दिया गया था औरइस घटना में छह साल के बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए।

बेल्जियम में व्यक्ति ने ‘अल्ला हू अकबर’ चिल्लाते हुए किया पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, 2 घायल


यह हमला देश के पूर्वी हिस्से में हुआ। सेंट गैलने में क्षेत्रीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि 27 साल के स्विस्स नागरिक ने इस हमले को अंजाम दिया है और वह खुद भी घायल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  रमजान में ISIS ने इराक की 800 साल पुरानी मस्जिद को उड़ाया, यहीं दिया था बगदादी ने पहला भाषण