PM मोदी ने गौरक्षकों का किया अपमान: VHP

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के टाउनहॉल में गौरक्षकों पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा हमला बोला है। विहिप नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गौरक्षकों का अपमान किया है। प्रधानमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तोगड़िया ने कहा देश के मुखिया ने गाय काटने वाले कसाइयों को क्लीनचिट दे दी और गौरक्षकों को अपराधी बता दिया। वह (पीएम मोदी) यह भूल गए हैं कि इन्ही गौरक्षकों ने उनको चुनाव जीतने में जी जान लगा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: 2000 रूपए के नोट में नहीं है कोई चिप! इस तरह पकड़े जा रहे हैं ये नए नोट

तोगड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ा है और हालत यह है कि उनके मन में आत्महत्या का विचार आने लगा है। लगभग एक घंटे तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तोगड़िया ने गुस्सा भी निकाला, रोए भी और गौहत्या रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए गिड़गिड़ाए भी। साथ ही उन्होंने गोरक्षा को दलित उत्पीड़न से जोड़े जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह गहरी साजिश का परिणाम है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर RBI गवर्नर ने कहा- लोगों की तकलीफ कम करने का कर रहे हैं काम

वीएचपी नेता ने प्रधानमंत्री के बयान और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद गौहत्या बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि अब देश में गौ माता को बचाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि गोरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बार उनसे बात तो कर ली होती। देश के सारे गौरक्षक उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े होते, लेकिन कश्मीरी आतंकियों और पाकिस्तान के साथ बात करने वाली सरकार ने गौरक्षकों की बात भी नहीं सुनी।

इसे भी पढ़िए :  पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, 'सत्यमेव जयते'

vhp latter

अपने गौरक्षक समर्थकों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तोगड़िया ने प्रधानमंत्री के 80 फीसदी गौरक्षकों को फर्जी बताने और पॉलीथीन खाने से अधिक गायों के मरने के आकंड़ों पर भी सवाल उठाया। प्रधानमंत्री से आकंड़ों के स्त्रोत की जानकारी मांगते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकारों की ओर से ऐसा कोई आंकड़ा नहीं आया है। इसके साथ ही उन्होंने गौरक्षकों के खिलाफ गृह मंत्रालय की एडवाइजरी को गौ हत्या की खुली छूट देना करार दिया।