आईएसआईएस ने पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली

0

दिल्ली

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए बम धमाके की आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने आज जिम्मेदारी ली। सड़क किनारे हुए इस हमले में 17 लोग घायल हुए।

क्वेटा में फिर धमाका, कई लोग घायल


आईएस ने सोशल मीडिया और ट्विटर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली।

वैसे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईएस का दावा ध्यान खींचने की एक और कोशिश हो सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान में अपना पैर जमाने की कोशिश में है जहां पाकिस्तान तालिबान एवं अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों की कबायली क्षेत्र और शहरी इलाकों में गहरी जड़ें हैं।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई - मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

सुरक्षा अधिकारी पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान में आईएस की विश्वसनीय उपस्थिति नहीं है जहां कई आतंकवादी संगठन अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  इराक और सीरिया के बाद अब यूरोप बन रहा आईएसआईएस का गढ़

बुधवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार पुलिस अधिकारी समेत 17 लोग घायल हुए थे। ये पुलिस अधिकारी एक न्यायाधीश के साथ चल रहे थे जिन्हें कोई जख्म नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  गर्भवती को चाकू से गोदा,फिर BMW से भाग गया

आईएस ने सोमवार को क्वेटा के सिविल अस्पताल में हुए आत्मघाती बम हमले की भी जिम्मेदारी ली थी जिसमें करीब 73 लोगों की जान गयी थी।

हालांकि आईएस के दावे से तुरत पहले पाकिस्तान तालीबान से जुड़े जमात उल अहरार ने कहा था कि उसने आत्मघाती हमला किया था।