जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, लेकिन उसके मंसूबे सफल नहीं होंगे: राजनाथ सिंह

0

दिल्ली

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। आज झारखंड के दौरे पर गए गृहमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है लेकिन भारत उसके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा और कभी भी देश के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेगा।

इस वर्ष देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले झारखंड के प्रमुख आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव खूंटी जिले के उलीहातू गांव पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  11 बर्ष के बच्चे की पीएम मोदी और सीएम अखिलेश से गुहार, 'मेरी सहायता कीजिए, मैं जीना चाहता हूं'

राजनाथ सिंह ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज उनकी कुर्बानी के चलते ही यह देश आजाद है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अथवा नक्सली के रूप में काम कर रही देश-विरोधी ताकतें अपनी हरकतों से बाज आयें और जवानों की लाशों पर जश्न मनाना बन्द करें।

मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- अगले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में फहराएंगे तिरंगा


उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन भारत पाकिस्तान के मंसूबों को सफल नहीं होने देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान समेत दुनिया की सभी ताकतों को यह जान लेना चाहिए कि हम भारत के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से कभी भी समझौता नहीं करेंगे।’’ राजनाथ ने कहा, ‘‘पहले मैंने तय किया था कि पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में भाग नहीं लूंगा, लेकिन जब हमें पता चला कि पाकिस्तान के लगभग सभी भागों में भारत विरोधी और राजनाथ विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, तब मैंने अपने अधिकारियों से कहा दिया कि अब मैं पाकिस्तान की धरती पर अवश्य जाउंगा और वहां भारत की बातों को पूरे दम से रखूंगा।’’

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बडगाम में मुठभेड़ जारी