नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी को लेकर आज(शनिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए वास्तविकता की परख है।राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर वास्तविकता की परख है। यह कोई मोदी की, मोदी के द्वारा और मोदी के लिए सरकार नहीं है।’
Reality check from Supreme Court for the PM : No Govt of Modi, by Modi, for Modi
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 13, 2016
सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों एवं न्यायाधीशों के तबादले और उनकी नियुक्ति के कॉलेजियम के फैसले को लागू नहीं करने को लेकर कल(12 अगस्त) केंद्र को तीखा संदेश दिया था और कहा था कि वह गतिरोध बर्दाश्त नहीं करेगा एवं इसे जवाबदेह बनाने के लिए दखल देगा। यह टिप्पणी करते हुए कहा कि न्याय प्रणाली ठप्प हो रही है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था कि हम न्यायाधीशों की नियुक्त में गतिरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि इसकी वजह से न्यायिक कामकाज का गला घुंट रहा है। हम जवाबदेही तय करेंगे। न्यायमूर्ति ठाकुर शीर्ष अदालत के पांच सदस्यीय कॉलेजियम के प्रमुख भी हैं।