सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ‘मोदी के लिए वास्तविकता की परख है’: राहुल

0
राहुल गांधी
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी को लेकर आज(शनिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए वास्तविकता की परख है।राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर वास्तविकता की परख है। यह कोई मोदी की, मोदी के द्वारा और मोदी के लिए सरकार नहीं है।’

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों एवं न्यायाधीशों के तबादले और उनकी नियुक्ति के कॉलेजियम के फैसले को लागू नहीं करने को लेकर कल(12 अगस्त) केंद्र को तीखा संदेश दिया था और कहा था कि वह गतिरोध बर्दाश्त नहीं करेगा एवं इसे जवाबदेह बनाने के लिए दखल देगा। यह टिप्पणी करते हुए कहा कि न्याय प्रणाली ठप्प हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुस्लिम महिला को हिजाब हटाने के लिए किया मजबूर

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था कि हम न्यायाधीशों की नियुक्त में गतिरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि इसकी वजह से न्यायिक कामकाज का गला घुंट रहा है। हम जवाबदेही तय करेंगे। न्यायमूर्ति ठाकुर शीर्ष अदालत के पांच सदस्यीय कॉलेजियम के प्रमुख भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे से बलात्कार मामले में लंदन के इक्वाडोर दूतावास में होगी पूछताछ