’10-10 बच्चे पैदा करें हिंदू, भगवान रखेंगे आपके बच्चों का ध्यान’

0

आरएसएस की तरफ से तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ रविवार को ‘हिंदु बचाओ’ के संदेश के साथ समाप्त हुआ। इस महाकुंभ में कई सारे ऋषियों ने हिस्सा लिया। और हिंदुओं से 10-10 बच्चे पैदा करने की अपील की गई जिससे हिंदुओं की आबादी को बढ़ाया जा सके। इस सब में खास बात यह है कि इसी समय राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मांग भी उठाई गई।

इसे भी पढ़िए :  खाकी में छिपा दरिंदा ! इंस्पेक्टर पर 24 महिला पुलिसकर्मियों ने लगाया शोषण का आरोप

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा दुख जताते हुए कहा कि गोहत्या पर रोक लगाने पर कानून का रवैया टाल-मटोल वाला है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले में तोगड़िया के विचारों के साथ सहमति जताई। वहीं, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गोहत्या पर वैसे ही तुरंत फैसला लेने को कहा जैसे नोटबंदी के मामले में लिया गया। साथ ही उन्होंने हिंदुओं की संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हर हिंदू के 10 बच्चे होने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसे में बच्चों की मौत पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, हर साल ऐसी मौते होती रहती हैं

वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, ‘दो बच्चों के नियम को त्यागकर 10 बच्चों के नियम का पालन करें। इसकी चिंता न करें कि उन्हें कौन पालेगा, भगवान आपके बच्चों का ध्यान रखेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पूरे पंजाब में हाई अलर्ट, आंतकी हमले का मंडरा रहा खतरा

इस महाकुंभ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सिटी के मेयर प्रवीण दात्के भी मौजूद थे।