अमेरिका को टक्कर देने अब आधी कीमत में लड़ाकू विमान बेचेगा चीन

0
लड़ाकू विमान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: चीन अब हथियारों के बाजार के मामले में भी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के एकाधिकार को तोड़ने जा रहा है। चीन ने हाल ही में पांचवीं पीढ़ी के एफसी-31 जिरफाल्कन स्टील्थ लड़ाकू विमान का परीक्षण किया है। चीन रडार की पकड़ में आने वाले इस विमान को अब अमेरिकी लड़ाकू विमानों की तुलना में आधी कीमत पर बेचेगा। ताकि लडाकू विमान खरीदने वाले देश अमेरिका के बजाय चीन से लड़ाकू विमान खरीद सके। पाकिस्तान पहले ही इसे खरीदने में रुचि दिखा चुका है। भारत के पास अभी स्टील्थ लड़ाकू विमान नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के वीडियो में अपना लड़ाकू जेट तिरंगे के साथ दिखाया

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेनयांग एयरक्राफ्ट इसका निर्माण कर रहा है। यह एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआइसी) का हिस्सा है। इसे पूर्व में जे-31 के नाम से जाना जाता था। चीन नवंबर, 2015 में 14वें दुबई एयरशो में एफसी-31 का प्रदर्शन कर चुका है। रिपोर्ट में एफसी-31 को मौजूदा समय में पांचवीं पीढ़ी का सबसे उन्नत विमान बताया गया है। चीन अक्टूबर, 2012 में इसे पहली बार दुनिया के सामने लाया था। एवीआइसी का मुख्य उद्देश्य लड़ाकू विमान निर्यात के क्षेत्र में अपनी पैठ बनाना है। फिलहाल इस सेक्टर में अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियों का एकाधिकार है।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती के फैसले के बाद तिब्बत में दिखाई दिया चीन का स्टील्थ फाइटर

आगे देखिए इस लड़ाकू विमान का वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse