केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए डिप्टी गवर्नर के विरल आचार्य के नाम की घोषणा की है। वह एन.एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे। आचार्य अपने दुसरे सहजियों की तरह ही अकादमिक पृष्ठभूमि से है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 2008 से प्रोफेसर है। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी गवर्नर का पद खाली था। क्योंकि उस पद पर पहले मौजूद उर्जित पटेल को गवर्नर बना दिया गया था।
हाल ही में आचार्य को राइजिंग स्टार ऑफ़ फाइनेंस वर्ल्ड का अवार्ड मिल चुका है। आचार्य की विशेषज्ञता बैंकों और वित्त संस्थानों के नियमन में बताई जाती है।
Appointments Committee of Cabinet has approved
appointment of Viral V. Acharya, Economics Professor at a US University as RBI Dy Governor— ANI (@ANI_news) December 28, 2016