RBI के नए डिप्टी गवर्नर होंगे विरल आचार्य

0
RBI
फाइल फोटो।

केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए डिप्टी गवर्नर के विरल आचार्य के नाम की घोषणा की है। वह एन.एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे। आचार्य अपने दुसरे सहजियों की तरह ही अकादमिक पृष्ठभूमि से है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 2008 से प्रोफेसर है। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी गवर्नर का पद खाली था। क्योंकि उस पद पर पहले मौजूद उर्जित पटेल को गवर्नर बना दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, पढ़िए -क्या होगा असर ?

हाल ही में आचार्य को राइजिंग स्टार ऑफ़ फाइनेंस वर्ल्ड का अवार्ड मिल चुका है। आचार्य की विशेषज्ञता बैंकों और वित्त संस्थानों के नियमन में बताई जाती है।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम की अश्लील बातें! नर्स से बोले- 'तुम्हारे होते ब्रेड में मक्खन की क्या जरूरत है'