काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में व्यस्त सडक़ पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दश्ट-ए-बारची इलाके में शिया मस्जिद के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Afghan MP Fakuri Behishti wounded and bodyguard killed in an IED blast in Kabul city: TOLO News
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
पुलिस ने कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है। एक गवाह ने कहा कि विस्फोट का मुख्य निशाना पास से गुजर रहे अफगान सांसद फ़ाकुरी बेहिश्टी का काफिला था। गवाह ने कहा कि एंबुलेंस और नागरिकों की गाडिय़ों से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।