नोटबंदी से परेशान लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत, कर्ज चुकाने के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय मिला

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: नोटबंदी से प्रभावित लोन लेने वाले लोगों को राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने बुधवार को कृषि ऋण तथा एक करोड़ रुपये तक की सीमा के आवास, कार, कृषि और व्यावसायिक लोन लेने वालों को किश्‍तें चुकाने के लिए 60 दिन के ऊपर 30 दिन यानी कुल 90 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  नए साल में भी जारी रहेगी कैश की किल्लत, नोटों की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं

रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि समीक्षा के बाद फैसला किया गया है कि 21 नवंबर को ऋण चुकाने के लिए जो 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था, उसमें 30 दिन और अतिरिक्त दिए जाएं। ऐसे में कर्जदारों को उनके खाते को गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बनने से रोकने के लिए 90 दिन की राहत मिल गई है. यह व्यवस्था एक नवंबर से 31 दिसंबर, 2016 तक के कर्ज बकाए पर लागू होगी।

इसे भी पढ़िए :  जिगिषा घोष मर्डर केस में 7 साल बाद आया फैसला, 2 को सज़ा-ए-मौत, 1 को उम्रकैद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse