नोटबंदी के 50 दिन पूरे होते ही कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरने में लग गई है। नोटबंदी के मुद्दे पर पार्टी देशभर में लोगों का समर्थन हासिल करने में लगी है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम से पूछा कि, ‘मोदीजी आप चाय के लिए भी डिजिटल पेमेंट की बात करते हैं तो फिर आपके यूपी पार्टी कार्यालय को 3 करोड़ रुपए कैश में ट्रांसफर क्यों किए जा रहे हैं?’
सुरजेवाला ने एक चौपाई को बदलते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा।’
सुरजेवाला ने नोटबंदी को भारत के राजनैतिक इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरबीआई को ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ में बदलने का आरोप लगाया क्योंकि कम से कम 135 बार नियम बदले गए। उन्होंने पीएम और सत्ताधारी बीजेपी से गुजराती कारोबारी महेश शाह से अपने रिश्तों का खुलासा करने को कहा, जिसने हाल ही में 1300 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी और मोदी और शाह, दोनों पर उसे जानने का आरोप लगाया था।