‘आजतक’ ने प्रोमो चलाकर मचाया हड़कंप, पीएम ने इंटरव्यू तो दिया मगर कैमरे पर नहीं, पढ़ें पूरी खबर

0
आज तक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीवी चैनल आज तक के प्रोमो ने गुरुवार को हड़कंप मचा दिया। चैनल पर अचानक प्रसारित होने लगा कि-आज रात आठ बजे देखिए मोदी का जबर्दस्त इंटरव्यू। चैनल के स्टाफ भी यह प्रोमो देखकर चौंक गए कि कब यह इंटरव्यू हो गया। मगर हकीकत कुछ और थी। लाख कोशिशों के बाद भी मोदी कैमरे के सामने इंटरव्यू देने को हाजिर नहीं हुए। दरअसल टीवी चैनल के बड़े-बड़े महारथी जहां मोदी को इंटरव्यू के लिए राजी करने में फेल साबित हो गए, वहीं इंडिया टुडे अंग्रेजी मैग्जीन के एडिटर राज चेंगप्पा किसी तरह मैग्जीन के लिए इंटरव्यू ले सके। मैग्जीन के इंटरव्यू के जरिए आज तक और टीवी टुडे अंग्रेजी चैनल ने जोरदार प्रोमो पेश कर रात के टीआरपी का जुगाड़ करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका पर बोले राहुल 'मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse