वेस्ट इंडीज के धुरंधर बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपनी बेटी ब्लश की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में ब्लश क्रिस के सीने पर लेटी हुई है। गेल और उनकी बेटी के ये फोटो सोशल साइटों पर भी खूब शेयर हो रही हैं। इस फोटो में एक पिता और उसकी बेटी के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाया गया है। गेल ने फादर्स डे पर बेटी ब्लश के साथ अपनी फोटो शेयर कर एक इमोशनल मैसेज दिया। गेल ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा वो पल जहां से जिंदगीशुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता। गौरतलब है कि गेल की बेटी का जन्म आईपीएल-9 के दौरान हुआ था और वे इसके चलते आरसीबी की तरफ से कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।