अमेरिका ने जारी की नकली सामानों के बाजारों की लिस्ट, भारत के ये बाजार हैं शामिल

0
अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अमेरिका की एक एजेंसी ने दिल्ली के गांधी नगर और कश्मीरी गेट और चेन्नई के बर्मा मार्केट को ग्लोबल पाइरेसी का अड्डा बताया है। उसके मुताबिक, ये बड़े व्यावसायिक केंद्र भारत में नक्कालों के बड़े अड्डे हैं। ये बातें गुरुवार को जारी स्पेशल 301 आउट ऑफ साइकल रिव्यू ऑफ नोटोरियस मार्केट्स फॉर 2016 में लिखी हैं।

इसे भी पढ़िए :  टूटा पाकिस्तान का खौफनाक आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा! हाफिज सईद और लखवी में छिड़ी जंग

रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक, ‘2016 के नोटोरियस मार्केट्स प्रोसेस में संबंधित पक्षों ने भारत के उन बाजारों के बारे में बताया है जहां नकली अपैरल, फुटवेयर, ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, लेदर गुड्स, मोबाइल फोंस, सीडी और डीवीडी और लग्जरी गुड्स धड़ल्ले से बिकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अपने कैदियों के अंग जबरदस्ती निकाल रहा चीन

रिव्यू में दुनियाभर के ऐसे फिजिकल और ऑनलाइन मार्केट्स के बारे में बताया गया है, जहां बड़े पैमाने पर कॉपीराइट की पायरेसी और ट्रेडमार्क फर्जीवाड़े होते हैं। यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रेप्रजेंटेटिव माइकल फ्रॉमैन ने कहा, ‘बदनाम मार्केट्स की हमारी लिस्ट में ऑनलाइन और ऑनलाइन मार्केट्स की कुछ अहम मिसालें दी गई हैं, जहां बड़े पैमाने पर अमेरिकी कारोबारियों के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन होता है।’

इसे भी पढ़िए :  न्यूयॉर्क में मौलवी समेत दो की गोली मारकर हत्या

अगले पेज पर पढ़िए- क्या बिकता है इन बाजारों में

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse