आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो रिलीज किया। उस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों के खिलाफ काम करने वाले नेता के रूप में दिखाया गया है। 19 मिनट के उस वीडियो में आईएसआईएस ने नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान टर्की में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी ली। Cross Shield नाम की उस वीडियो में पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पोप फ्रांसिस की तस्वीर भी दिखाई गई है। वीडियो में कहा गया है कि ये सब नेता टर्की के राष्ट्रपति रेकेप इर्डोगान का साथ देकर आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वीडियो में टर्की द्वारा सीरिया में की जाने वाली सैन्य कार्रवाई का भी विरोध किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि उस कार्रवाई की वजह से ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद आईएसआईएस को कमजोर करने में कामयाब हुए हैं।