31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति(सीसीपीए) की मंगलवार(3 जनवरी) को संसद भवन में बैठक में यह तय हुआ कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। वहीं इस वर्ष आम बजट 1 फरवरी को पेश हो सकता है। इससे पहले बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाया जाता था।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत पर उतरा पाक, शहीद जवान के शव के साथ की बर्बरता  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद का बजट सत्र का पहला सेशन 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के दोनों सत्रों को संबोधित करेंगे। वहीं आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को लाया जाएगा। सीसीपीए ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेज दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बजट 2017: सीनियर सिटीजन के लिए बनेगा आधार जैसा हेल्थ कार्ड

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार समेत अन्य सीसीपीए के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  26 अगस्त से शुरू हो रहा दिल्ली पुस्तक मेला  

आगे पढ़ें, अलग से रेल बजट नहीं होगा पेश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse