18 जुलाई से शुरु हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र

0

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरु हो सकता है और इस दौरान जीएसटी व कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा सकते हैं।
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो सकता है और इस दौरान जीएसटी व कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जाएंगे। जहां तक जीएसटी का सवाल है,कांग्रेस के अधिकांश सदस्य इसके पक्ष में हैं। नकवी ने यह भी कहा कि,पहले ऊपरी सदन में भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी सांसदों की संख्या एक समस्या थी, लेकिन चूंकि हाल के राज्यसभा चुनाव में हमने सदन में अपनी संख्या बढ़ाई है, लिहाजा इस बार जीएसटी सहित सभी महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो जाएंगे। मौजूदा समय में,राज्यसभा में अकेले भाजपा के पास 54 सदस्य हैं और सदन में राजग सदस्यों की कुल संख्या 62 हो गई है। साथ ही 10 अन्य निर्दलीय सदस्यों ने नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन जाहिर किया है।

इसे भी पढ़िए :  दवा या जहर? बुखार से बच पाओगे मगर इन दवाओं की मार से नहीं! जरूर पढ़े ये खबर