पटना। पूलिस बिहार में हुए इंटर टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय और लालकेश्वर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। पूलिस ने बच्चा राय, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक शंभू दास और उप परीक्षा नियंत्रक रंजीत कुमार मिश्रा को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है। शुक्रवार की शाम 5 बजे पुलिस टीम बच्चा समेत टॉपर घोटाले के अन्य दोनों आरोपितों को लेने बेउर जेल पहुंची। रात में बच्चा व लालकेश्वर को आमने-सामने बिठाकर पुलिस पूछताछ करेगी। एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि इससे कई चीजें सामने आ सकती हैं। बच्चा को दूसरी बार रिमांड पर लिया गया है। एसआईटी ने इंटर काउंसिल के उप सचिव कामेश्वर गुप्ता से भी कई जानकारी ली है। बोर्ड ने उन्हें जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी बनाया है।