मेक इन इंडिया बताकर हो रही देश की बिक्री: ममता

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारुड़ पार्टी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है, राज्य की सीएम और पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार को नैतिक मूल्यों की कोई खबर नहीं है और वो मेक इन इंडिया के नाम पर देश को बेच रहे है। केंद्र पर हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई, परवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री और पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की वो राज्य की हर अच्छी चीज़ का फायदा लेना चाहते हैं और जनता की ये बहुत अच्छी बात है की उन्होंने ऐसा करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

इसे भी पढ़िए :  मंत्रिमंडल में फेरबदल से उद्योग जगत उत्साहित:एसोचैम