कल हो सकता है 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग कभी भी उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्‍यों में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल (बुधवार) आयोग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावों की तारीख तय कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

दरअसल, इस संबंध में विधान सभा चुनाव वाले पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह तस्वीर और साफ हो गई। कैबिनेट सचिव और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है, जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  देश भर में दलितों के खिलाफ बढ़ रही है हिंसा

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 तक का है। पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव 30 जनवरी 2012 को कराए गए थे। ऐसे में विधानसभा के कार्यकाल को देखते हुए फरवरी से पहले चुनाव करना संवैधानिक मजबूरी है।

इसे भी पढ़िए :  शीना वोरा हत्याकांड में नया मोड़, ड्राइवर श्यामवर राय बना सरकारी गवाह