TMC सांसद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बड़ा यू-टर्न, पहले किया था समर्थन… अब कर रहे हैं विरोध

0
कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी का साथ देते हुए कांग्रेस ने बुधवार को तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी का विरोध किया। कांग्रेस ने कहा कि तृणमूल सांसद की गिरफ्तारी का लक्ष्य नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की एकता को तोड़ना था। कांग्रेस ने सीबीआइ पर भी सवाल उठाये। कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी ने कहा कि ‘हम गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठा रहे हैं। एक वर्ष से अधिक समय से सीबीआइ चुप थी। जब विपक्ष नोटबंदी के खिलाफ एकजुट हो गया तो एकाएक वह सक्रिय हो गयी।’
यह नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की एकता को तोड़ने की कोशिश है। गिरफ्तारी के समय ने जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री के प्रतिशोध की राजनीति है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने चिटफंड मामले की जांच को अब्दुल मन्नान की याचिका के बाद सीबीआइ से कराने का निर्देश दिया था। इस संबंध में जब श्री जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है, इसलिए इस संबंध में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
गौरतलब है कि सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी का प्रदेश कांग्रेस ने स्वागत किया था और चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेताओं के शामिल होने की बात कही थी। हालांकि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद प्रदेश नेतृत्व ने ‘यू टर्न’ लेते हुए कहा है कि फिलहाल चिटफंड घोटाले से अधिक महत्वपूर्ण नोटबंदी का मुद्दा है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – सुदीप की गिरफ्तारी के पर केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

इसे भी पढ़िए :  'नहीं चलेगी चीन की चाल, NSG में भारत की एंट्री निश्चित'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse