ISIS भारत में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कर रहा है नक्सलियों से गठजोड़!

0

नई दिल्ली:
एनआईए ने आज देश में आईएसआईएस और नकस्लियों के बीच के गठजोड़ को उजागर किया है। एनआईए ने कहा है कि दुनिया का सबसे खुखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने भारत में अपना जाल फैलाने के लिए नक्सलियों से मदद ले रहा था। आईएसआईएस के भारत के संचालक नक्सलियों के संगठन और हथियार खरीदने के लिए नक्सलियों से संपर्क में थे।
देश में कथित तौर पर आतंक संबंधी घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आतंक रोधी जांच एजेंसी द्वारा दायर किए गए पूरक आरोप में इसका जिक्र गया गया है। इन लोगों में भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती कराने वाला शफी अरमार भी है जो फरार है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने कहा 'बेशर्म भक्त' है 'मोदी-मोदी' चिल्लाने वाले ढीठ लोग

एनआईए ने अरमार और 15 अन्य पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम कानून और विस्फोटक सामग्री कानून के तहत आरोप लगाये हैं। अरमार के खिलाफ आईएसआईएस से जुड़े एक अलग मामले में कल मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। एनआईए ने आईएसआई के खिलाफ नौ दिसंबर 2015 को एक मामला दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़िए :  पाक पर हमला तेज, भारत ने फिर उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा