‘PM मोदी की नजर नई पीढ़ी के भविष्य पर है और राहुल की नजर संसद बाधित करने पर’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार(8 जनवरी) को नोटबंदी का विरोध करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगली पीढ़ी के बारे में सोचते हैं, वहीं राहुल गांधी सिर्फ यह सोच रहे हैं कि संसद के अगले सत्र में किस तरह कार्यवाही बाधित की जाए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में कांग्रेस को सफलता दिलाने को तैयार राहुल, करेंगे देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा

जेटली ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट किए अपने ताजा ब्लॉग में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि प्रमुख विरोधी पार्टी के इसी रवैये के चलते संसद का शीतकालीन सत्र में कुछ काम नहीं हो पाया। गौरतलब है कि गत वर्ष 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का चौंकाने वाला फैसला किया था। उसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने महीने भर चले संसद के शीतकालीन सत्र को बाधित किया था।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

वित्त मंत्री ने लिखा कि यह दुखद है कि कांग्रेस जैसी एक राष्ट्रीय पार्टी ने बदलाव और सुधार के विरोध का फैसला किया। यह कालेधन के लिए मुफीद यथास्थिति का समर्थन था। जेटली का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस ने तकनीक, बदलाव और सुधारों का विरोध करने का फैसला किया है, हालांकि इकोनॉमी की बर्बादी का उसका दावा गलत साबित हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी से निष्कासित होने पर नेता की राहुल गांधी पर टिप्पणी, कहा- गधे को घोड़ा नहीं कह सकता