जम्मू : जम्मू कश्मीर में फिर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने जनरल रिजर्व इंजिनियर फोर्स (जीआरईएफ) के कैंप पर हमला किया। इस हमले जीआरईएफ के 3 स्टाफ की मौत हो गई है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीआरईएफ का यह कैंप एलओसी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
कैंप पर हमले के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर हमला किया। सुरक्षाबलों ने पूरे कैंप को घेर लिया है। हालांकि सुबह 7 बजे के बाद गोलीबारी की आवाज नहीं सुनी गई है। पिछले साल सितंबर और नवंबर में भी आतंकियों ने सेना के कैंपों को निशाना बनाया था। सितंबर में उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। नवंबर में आतंकियों ने नगरोटा में सेना की यूनिट पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हुए थे।
#FLASH J&K: Three GREF personnel have lost their lives in attack on GREF camp in Akhnoor; area cordoned off.
— ANI (@ANI_news) January 9, 2017