दिल्ली: जब से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ है और आश्चर्यजनक रूप से डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने रूस और अमेरिका के सबंधों को और भी खराब कर दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस को अमरीका का दुश्मन बताते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को मॉस्को के साथ संबंधों की ओर से सचेत किया है।
रशिया टुडे के अनुसार, ओबामा ने एबीएस टीवी चैनल से बातचीत में अमरीकी जनता और ट्रम्प को इस बात की ओर से सचेत करते हुए कि रूस हमारे साथ नहीं है। ओबामा ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन दुश्मन हैं, जिन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
आगे वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कभी ऐसी स्थिति पैदा हो कि अमरीकी, किसी ऐसे देश के नेता के संबंध में निकटता का एहसास करें जो अमरीका का दुश्मन है, तो इस देश को ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जिसके मुक़ाबले में साइबर हमला कुछ भी नहीं है।
































































