दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में साइबर हमले कराने के आरोप पर अमेरिका और रूस के बीच के संबंध पहले से भी ज्यादा खराब हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने नए राष्ट्रपति ट्रंप और खुफिया एजेंसियों को रूस के प्रति अगाह कर चुके हैं।
अब रूस ने भी इस मुद्दे पर अमेरिका के ऊपर पलटवार करने लगा है। रूस ने अमरीका में हैकर हमलों के बारे में जासूसी संगठनों की रिपोर्ट की कड़ी आलोचना करते हुए इसे निराधार बताया है।
क्रिमलिन हाउस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “मॉस्को, अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के दावों को रद्द करते करते तंग आ चुका है।” उन्होंने कहा कि ये निराधार आरोप जिन्हें साबित करने के लिए किसी प्रकार के सुबूत पेश नहीं हुए हैं, बचकाना बातें हैं और सिर्फ़ भावनाएं भड़काने के लिए लगाए जा रहे हैं।
































































