अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लुसियाना के बैटन रूज में रविवार को पुलिस अफसरों पर हुई गोलीबारी को कायराना हरकत बताया है।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “पुलिस अधिकारियों पर हुआ ये हमला बेहद कायराना है. पुलिस पर इस तरह के हमलों को क़तई तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता. इस तरह के हमले करने वाले किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।”
वही अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डॉनल्ड ट्रम्प ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए इसके लिए अमरीकी नेतृत्व को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि ”हमारे देश में नेतृत्व की कमी के कारण और कितने अधिकारियों और आम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? हम देश में क़ानून व्यवस्था की मांग करते हैं।”
हम आपको बता दे कि कल यानि की रविवार को लुसियाना के बैटन रूज पर पुलिस अफसरों पर की गई फायरिंग में दो पुलिसवालों की मौत हो गई है।जबकि 5 अफसरों के घायल होने की खबर है। इस घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी मार गिराया गया है।