अमेरिकी राष्ट्रापति बराक ओबामा की 15 साल की बेटी साशा जब वाइट हाउस में होती हैं तो उनकी देखरेख के लिए सपोर्ट स्टा्फ की पूरी फौज तैयार रहती है। दिन हो या रात, किसी भी वक्तस उनकी खाने की किसी भी फरमाइश को पूरी करने के लिए कई सारे कुक मौजूद रहते हैं। घर से बाहर निकलती हैं तो उनकी सुरक्षा में कमांडोज और सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स होते हैं। वही, साशा ओबामा इन गर्मियों में यह सीख रही हैं कि लोगों की सेवा कैसे की जाती है। वे सी-फूड परोसने वाले एक रेस्त,रां में समर जॉब कर रही हैं।
साशा अमेरिका के मेसाचुसेट्स स्थित मारथाज विनेयार्ड के नैंसी रेस्तगरां में काम कर रही हैं। यह रेस्तंरां फ्राइड सी-फूड और मिल्क शेक परोसता है। साशा की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वे रेस्तारां की यूनिफॉर्म ब्लूस टीशर्ट, हैट और खाकी पतलून में दिख रही हैं। एक तस्वीर में वे कम्यूटर में कस्टरमर्स के ऑर्डर फीड करते नजर आ रही हैं। ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल ने द बॉस्टन हेराल्ड् की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि साशा रेस्तंरां में अपने फुलनेम नताशा के नाम से काम कर रही हैं। उनकी हिफाजत के लिए सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट तैनात किए गए हैं। ये बेहद खामोशी और गुपचुप तरीके से रेस्तजरां के आसपास की बेंचों पर बैठकर साशा की शिफ्ट के दौरान उन्हें प्रोटेक्शन देते हैं। बॉस्टेन हेराल्डा को रेस्तेरां में काम करने वाले शख्स ने कहा, ‘हम हैरान थे कि आखिर क्यों कुल छह लोग इस लड़की की मदद कर रहे हैं। बाद में हमने जाना कि वे कौन हैं?’
रेस्तरां ओबामा परिवार को बेहद पसंद है। जब भी वे मारथाज विनेयार्ड घूमने आते हैं, इस रेस्तसरां में जाना नहीं भूलते। माना जाता है कि नैंसी रेस्तेरां के मालिक और ओबामा के परिवार की आपसी जान पहचान है। साशा यहां चार घंटे की शिफ्ट में काम करती हैं। रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो वे यहां शनिवार तक सेवाएं देने वाली हैं। इसी दिन ओबामा परिवार गर्मी की सालाना छुट्टियां मनाने यहां पहुंचेगा।