मिलिए गुजरात के नए सीएम विजय रुपानी से

0

विजय रुपानी को गुजरात को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पहले अटकलें थी की नितिन पटेल को सीएम की कुर्सी दी जाएगी। लेकिन बीजेपी की बैठक में आखिरकार विजय रुपानी को इस पद के लिए चुना गया। हालांकि नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

कौन हैं विजय रुपानी?
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष विजय रुपानी की संगठन में अच्छी पकड़ है। रुपानी राजकोट पश्चिम से विधायक हैं। उनके पास गुजरात सरकार में परिवहन, वॉटर सप्लाई और लेबर एंड एम्प्लॉय जैसे मंत्रालय भी हैं।

अनुभव के साथ ही विश्वसनीय चेहरा हैं रुपानी
आनंदीबेन के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में पार्टी का संगठन कमजोर हो रहा था। बीजेपी की अंदरूनी उठापठक हाईकमान के पास जा रही थी। यही वजह थी कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए विजय रुपानी को अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि विजय रुपानी खुद सरकार में भी परिवहन मंत्री की भूमिका में हैं। ऐसे में सरकार चलाने का अनुभव भी उनके पास करीब एक साल का है।

इसे भी पढ़िए :  भीड़ की हिंसा पर बोले PM मोदी- गौरक्षा के नाम पर लोगों को मारना गलत, अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा

शाह के करीबी भी हैं रुपानी
विजय रुपानी का नाम इसलिए भी सब से ऊपर लिया जा रहा था कि वो अमित शाह के करीबियों में से एक हैं। साथ ही सरकार और संगठन का समन्वय वो बखूबी कर रहे हैं। यहां तक कि पिछले दिनों सरकार की जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाएं घोषित की गईं, वो सभी आनंदीबेन पटेल की जगह विजय रुपानी ने ही की। हालांकि जानकार ये भी मान रहे हैं कि गैर-पाटीदार समुदाय से मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बीजेपी को गुजरात में पाटीदार वोटों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  टिकट ना मिलने पर सपा से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु हो सकते हैं बीएसपी में शामिल

पीएम मोदी के चहेते हैं पटेल
दूसरी ओर, डिप्टी सीएम के तौर पर चुने गए गुजरात सरकार में मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते हैं। नरेंद्र मोदी की आनंदीबेन पटेल के बाद नितिन पटेल पहली पसंद बताए जा रहे थे। पिछले दिनों राजनीतिक उठापटक के बाद आनंदीबेन पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी।

गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी मंत्री हैं पटेल
नितिन पटेल गुजरात में आज के राजनैतिक हालात सबसे बेहतर मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार बताए जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की पसंद नितिन पटेल इस लिए भी थे कि वो वर्तमान में गुजरात सरकार में सबसे अनुभवी और वरिष्ठ मंत्री भी हैं। दूसरी बात जो नितिन पटेल के पक्ष में जाती थी वो ये कि वो समय-समय पर गुजरात सरकार के सभी विभागों के मंत्री रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीएमसी घूस कांड में कपिल ने मोदी पर उठाए सवाल, भाजपा नेताओं ने बोला करारा हमला

विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर
नितिन पटेल गुजरात के मेहसण्डा जिले के रहने वाले हैं और मेंहसण्डा पाटीदार आंदोलन का गढ़ है। पार्टी नेतृत्व का ये भी मानना था कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने से पाटीदार आंदोलन कमजोर पड़ेगा। पार्टी का ये भी मानना था कि पटेल की जगह किसी और जाति के नेता मुख्यमंत्री बनाने से पाटीदार आंदोलन एक बार फिर से तेजी पकड़ लेगा।