‘अल्लाह’ कहने पर अमेरिका में मुस्लिम दंपति को विमान से उतारा

0

शिकागो। पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपति ने दावा किया कि अमेरिका में उन्हें विमान से उतार दिया गया क्योंकि उनके पसीना ‘‘निकलने’’, ‘‘अल्लाह’’ कहने और फोन पर एसएमएस करने से विमान में सवार क्रू की एक सदस्य ‘‘असहज’’ महसूस कर रही थी।
नाजिया और फैसल अली ने डेल्टा एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि पेरिस से ओहायो के सिनसिनाटी जाने के दौरान इस्लामोफोबिया के कारण उन्हें विमान से उतार दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  म्यांमार में बोले मोदी, दोनों देशों की सीमा ही नहीं, भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है

नाजिया (34) ने अपने जूते उतार दिए थे, अपने अभिभावकों को एसएमएस भेज दिया था और हेडफोन लगाए हुई थी और डेल्टा एयर लाइंस के विमान में पेरिस से नौ घंटे की यात्रा कर सिनसिनाटी जाने के लिए अपनी सीट पर बैठ चुकी थी तभी विमान की एक क्रू सदस्य उसके और उसके पति फैसल के पास पहुंची।

इसे भी पढ़िए :  ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करेंगी इवांका

द सिनसिनाटी इन्क्वायरर ने खबर दी कि विमान के एक क्रू सदस्य ने पायलट से शिकायत की थी कि वह मुस्लिम दंपति से असहज महसूस कर रही है। उसने कथित तौर पर पायलट से कहा कि महिला सिर पर स्कार्फ बांधे हुए है और फोन का इस्तेमाल कर रही है और व्यक्ति को पसीना आ रहा है। विमान परिचालक ने यह भी दावा किया कि फैसल ने अपना फोन छिपाने का प्रयास किया और उसने दंपति को ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल करते सुना।

इसे भी पढ़िए :  यूएस में बजा सिखों का डंका, जल्द बनेगा 'सिंह एंड कौर' नाम से पार्क