मुरादाबादः मेयर उपचुनाव में बीजेपी की जीत, SP को 35 हजार वोट से हराया

0
Photo ANI

उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए हैं, लेकिन ऐसे में सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी के लिए मुरादाबाद से बुरी खबर आई है। यहां सपा के को तगड़ा झटका देते हुए मेयर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल ने सपा प्रत्याशी राजकुमार प्रजापति को 35,815 वोटों से हरा दिया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर खिलाडियों को ट्रॉफी की जगह दी गई 'गाय'

महापौर के उपचुनाव में भाजपा के विनोद अग्रवाल सहित सपा के राजकुमार, कांग्रेस के आनंद मोहन और नौ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे। आपको बता दें कि मुरादाबाद में कुल पांच लाख 54 हजार 116 मतदाता हैं जिनमें से सिर्फ एक लाख 35 हजार 930 उम्मीदवारों ने ही मतदान किया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, भाजपा की जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह सपा के भीतर अंदरुनी दरार रही। एक तरफ जहां सपा के प्रजापति दिन रात प्रचार में लगे रहे तो दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज अन्य नेताओं ने उनके समर्थन में प्रचार नहीं किया, जिसके चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
आपको बता दें कि इस सीट पर पहले भी बीजेपी का कब्जा था, मगर पूर्व मेयर बीना अग्रवाल की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई थी। अब यहां उप चुनाव में बीजेपी ने बीना अग्रवाल के पति विनोद अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया था। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस जीत से काफी उत्साहित है।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के कुनबे में कलह का क्या होगा अंजाम ? देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE