मुंबई में अंबेडकर भवन गिराए जाने पर हंगामा

0

दादर। मुंबई के दादर में अंबेडकर भवन को गिराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अंबेडकर भवन को गिराये जाने के विरोध में आज मुंबई में दलितों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच ये मामला संसद और महाराष्ट्र विधानसभा में  भी उठा जहां सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

3-Protest-in-Mumbai-against-demolition-of-Ambedkar-Bhawan
दरअसल जून के आखिरी सप्ताह में दादर के गोकुलदास पस्तालेन में बाबा साहब अंबेडकर के एक मंजिला भवन को आनन फानन में गिरवा दिया था। डॉ. अंबेडकर ने इस इमारत को बनवाया था और अंबेडकर के अनुयायियों का आरोप है कि इस भवन को पीपल्स इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने ये कहते हुए गिरा दिया था कि इमारत पुरी तरह जर्जर हो चुकी है और इसकी जगह अब एक नई 17 मंजिला इमारत खड़ी की जाएगी । आंबेडकर की विरासत के यूं  ध्वस्त किये जाने से नाराज बाबासाहेब के पोते आनंदराज आंबेडकर ने ट्रस्ट के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था

इसे भी पढ़िए :  खुले में पेशाब करने से मना किया... तो लड़कों ने रिक्शा वाले को सुनाई सबसे खौफनाक सज़ा

इधर मुंबई में लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो उधर संसद और विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही थी। महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री फड़णवीस ने जांच का एलान कर दिया और कहा कि उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर दलितों के मुद्दे पर अचानक हमलावर नजर आ रही मायावती  ने भी साजिश के तहत इस इमारत को गिराने का आरोप लगाया। अंबेडकर के नाम पर इस विरोध प्रदर्शन में देश के अलग अलग हिस्सों से दलितों के संगठन शामिल हुए हैं । इस प्रदर्शन के बाद जांच का भरोसा दिया गया है लेकिन सवाल यही है कि देश को संविधान देने वाले बाबा साहब की इमारत को देर रात गिराने के पीछे की मंशा क्या थी।ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गोवा: ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में खतरे की आशंका’