योगी ने दिखाए बगावती तेवर, मोदी की मीटिंग छोड़ चल दिए, जानिए अब क्या होगा

0
योगी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः भाजपा में बार-बार हो रही उपेक्षा ने गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ को आहत कर दिया है। दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन शनिवार को तो उन्हें मोदी के इशारे पर बोलने भी नहीं दिया गया। जबकि योगी चुनाव के मद्देनजर पूरा मूड बनाकर आए थे। तैयारी इसलिए खास थी कि वे खुद को सीएम रेस में मानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इस सच्चाई को जानकर आपकी सोच बदल जाएगी!

इंडिया संवाद वेबसाइट के मुताबिक बैठक में मौजूद एक भाजपा नेता ने बताया कि जब डायस पर आने का मौका नहीं मिला तो योगी पैर पटकते हुए बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। दोपहर 12 बजे की फ्लाइट पकड़ी और दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए। जिससे पार्टी मे ही उनके बगावत पर उतरने की बात कही जा रही है। दरअसल कड़क मिजाज तेवर के लिए चर्चित गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ अपनी शान में जरा भी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करते। चाहे सामने मोदी ही क्यों न हो, जिनसे पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार राजनाथ सिंह भी दबते हैं। हालांकि यही तेवर योगी आदित्यनाथ का नुकसान भी करा देता है। पार्टी नेता बताते हैं कि योगी का इतना मुखर होने के चलते ही मोदी और शाह उनसे दूरी रखते हैं। इसी वजह से सीएम दावेदारों की सूची से भी उनका नाम अलग कर दिया गया है।
अगले पेज पर पढ़िए- योगी की बगावत से बीजेपी को होगा नुकसान

इसे भी पढ़िए :  यूपी : अधिकारियों ने योगी को चिठ्ठी लिखकर बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते रहने की मांगी इजाजत
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse